Saturday, March 5, 2016
Proverbs Hindi versus English
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ ठाकोर जोशी आपका इंग्लीश ट्रेनर| बात-चीत मे कहावतों ओर मुहावरों का प्रयोग बात-चीत को काफ़ी रस-प्रद बना देता है ओर वक्ता को प्रभावशाली | आज ह्म हिदी मे बोले जाने वाले मुहावरों ओर कहावतों के सम-कक्ष इंग्लीश के कहावतों ओर मुहावरों का अभ्यास करेंगे| तो चलिए शुरू करते हैं|
Hindi Proverbs
1. नाच न जाने आँगन टेढ़ा... Bad worker quarrels with his tools.
2. दूर के ढोल सुहवने लगते हैं... Grass looks greener on other side of the fence.
3. घर का भेदी लंका ढाए... Insiders cause disasters.
4. गरजने वाले बरसते नहीं... Barking dogs seldom bite.
5. जितनी लंबी चादर उतने ही पैर फैलाओ... Cut according to your cloth.
6. अंधों मे काना राजा... A number among the ciphers.
7. अब पछताए क्या होत है जब चिड़या चुग गयी खेत... No point crying over the spilt milk.
8. कलम तलवार से ज्यदा शक्तिशाली होती है... Pen is mightier than the sword.
9. जैसा देश वैसा भेष... When in Rome, do as the Romans
10. जैसा बोवोगे वैसा काटोगे + जैसी करनी वैसी भरनी... As you sow, so shall you ‘reap
11. हिम्मत-ए मर्दा तो मददे खुदा... Fortune favours the bold.
12. एक ही थैली के चट्टेत बट्टे. + चोर – चोर मौसेरे भाई... Birds of a feather flock together.
13. धर्मादा की गाय के दाँत नही गिने जाते... Don’t look gift horse in mouth.
14. अभ्यास ही चतुर बनाता है... Practice makes perfect.
15. जिस थाली मे खाए उसमे छेद ना करें... Don’t bite the hand that feeds you.
16. मोहरें लूटें ओर कॉयलों पे छाप... Penny wise and pound foolish.
17. जहाँ चाह वहाँ राह... Where there is a will there is a way.
18. जिसकी लाठी उसकी भैंस... Might is right.
19. थोथा चना बाजे घना + अधजल गगरी छलकत जाय... Empty vessels sound more.
20. लालच बुरी बला है... Avarice (Greed) is root of all evils.
21. ऊँट के मुंह में जीरा... A drop in the ocean.
22. भैंस के आगे बीन बजाना... Cry in the wilderness.
आज के लिए बस इतना ही| कहावतों ओर मुहावरों का उपयोग करना शुरू कीजिए ओर देखिए क्या जादू होता है आप के वक्तव्य मे ओर आपके व्यक्तित्व मे|
फिर मिलेंगे चेनल पर सबस्क्राइब ज़रूर करे| धन्यवाद|||
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment