Sunday, February 7, 2016

इंग्लीश बनाम अँग्रेज़ी बतोरे फेसन

हिंदी सप्ताह के दरमियान की एक स्व-रचित कविता: -
इंग्लीश बनाम अँग्रेज़ी बतोरे फेसन

जब हम नोर्मल होते है बड़े मूड में होते है|
हाय हेल्लो गुड मोर्निंग टाटा बाय बाय ये सब कहते हैं||

जब तनिक सा मलेरिया ज्वर आकर हमे सताता है|
हम खटिया पर पड़ जाते हैं और करवटे बदलते रहते हैं||

यार दोस्त जब पूछने आते  बीमारी में हाल हमारा|
तब हम कहते हाय मेरी मैया टूट रहा है बदन मेरे भैया||

तो मेरे संजीदा दोस्तों ये क्या ड्रामा तुम करते हो|
अंग्रेजी में हँसते हो और हिंदी में तुम रोते हो||

अरे अंग्रेजी में रो के दिखाओ तब हम जाने  ठाठ तुंहारा|
वर्ना ये तो ढकोसले बाज़ी है पक्की ढकोसले बाज़ी है||

-----

No comments:

Post a Comment