Saturday, October 21, 2017

मेरी यूट्यूब की यात्रा

मेरी यूट्यूब की यात्रा
वर्ष २००९ से पूर्व मैं यूट्यूब के बारे में नहीं जानता था | मैं इंजीनियर के पद पर तेल की पाइप लाइन्स में नौकरी करता था मेरा पूरा पूरा ध्यान तेल के प्रेशर और वहन को अधिक से अधिक गतिमान बनाने की और रहता था | मैं यूट्यूब मनोमेटर्स के बारे में जानता था जो की डिफरेंशियल प्रेशर मापने के लिए इस्तेमाल किये जाते थे |

एक दिन कुछ मित्र आये और कहने लगे: -
(मित्रों के और मेरे संवाद निम्न प्रकार हैं )

मित्र: - "अरे यार जोशी जी आप तो पुरे हीरो लगते हो | हम ने आप को यूट्यूब पर हारमोनिका बजाते हुवे देखा | यार क्या शानदार बजाते हो आप, जवाब नहीं|"

मैं:-  आज कोई मिला नहीं है क्या जो मेरी रील खींच  रहे हो? यूट्यूब तो एक इंजीनियरिंग इंस्ट्रूमेंट है जो की प्रेशर मापने के काम आता है| उसमे ना तो कैमरा होता है और न ही कोई टीवी | फिर मैं माउथ-ऑर्गन बजाता हुवा कैसे देखा जा सकता हूँ?

मित्र: - अरे जोशी जी आपका इंजीनियरिंग वाला यूट्यूब नहीं, ये तो गूगल का एप्प है जिस पर की वीडियो रिकॉर्ड किये जाते हैं और प्रकाशित भी किये जाते हैं| और पूरा विश्व इन वीडियो को देख सकता है | जनाब आप तो celebrity बन गए |

मित्रों ने मेरे लैपटॉप पर ये वीडियो दिखाया तब मुझे याद आया की अमदावाद के कुछ कलाकारों ने वड़ोदरा  में प्रोग्राम किया था और मैं भी एक गाना बजाया था और वो ही उन्हों ने प्रकाशित किया | ये देख कर मैं फुला नहीं समां रहा था | मेरे आनंद को मैं शब्दों में वर्णन नहीं कर पा रहा था |

इसके बाद मैं यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करने लगा | मेरे वीडियोस Spoken English, IELTS, TOEFL, Arts, Drawing Painting and Cooking के बारे में होते हैं } मैं अभीतक सो से अधिक अपलोड करचुका हूँ और दो बार गूगल  मुझे सो सो डॉलर दे चूका है | वाह क्या बात है मनोरंजन का मनोरंजन और कमाई भी } आम के आम गुठली के दाम |

मैं तो यूट्यूब पर फ़िदा हूँ और उसका का आशिक हूँ |आप भी आईये और मेरी चैनल को लाइक और सब्सक्राइब कीजिये धन्यवाद |


No comments:

Post a Comment