- समय चला पर कैसे चला गया पता ही नहीं चला |
- जिंदगी
की आपा थापी में कब निकल गयी जिंदगी पता ही नहीं चला ||
- कंधे
पर बैठने वाले बालक कब हमारे कंधे के बराबर हो गए पता ही नहीं चला ||
- किराये
की खोली से सफर शुरू हुवा और कब अपना घर हुवा पता ही नहीं चला ||
- साइकिल
चलाते चलाते
थकते थे हम कब गाड़ियों में घूमने लगे पता ही नहीं चला ||
- शुरू
में हम माता पिता के लिए जिम्मेदार थे कब खुद के बच्चों की जिम्मेदारी आगयी पता ही नहीं चला ||
- एक
समय था जब् दोपहर को भी सो जाते थे हम, कब हमारी रातों की नींद उड़ गयी पता ही
नहीं चला ||
- कितना
इतराते थे हम अपने काले और घने बालों पर कब सफेदी आयी और कब सारे के सारे उड़ गए
पता ही नहीं घला ||
- दर ब् दर भटकते थे नौकरी के लिए और कब
रिटायर हो गए पता ही नहीं चला ||
- पैसा
कमाने में, बच्चों
के लिए बचाने में खूब व्यस्त रहे और कब बच्चे दूर हो गए पता ही नहीं चला ||
- भरे
पूरे परिवार में, भाई बहनों के साथ के कारण से, अपना सीना चौड़ा रखते थे कब सब का साथ छूट गया और कब
परिवार हम दो में सिमट कर रह गया पता ही नहीं चला ||
- अब
सोचते हैं अपने लिए कुछ करें पर अब शरीर
साथ नहीं देता ||
- हमारा समय चला और कब चला गया पता ही नहीं चला |||
Hindi
Monday, March 2, 2020
समय और सैलाब प्रतीक्षा नहीं करते
Monday, September 16, 2019
Saturday, October 21, 2017
मेरी यूट्यूब की यात्रा
मेरी यूट्यूब की
यात्रा
वर्ष २००९ से
पूर्व मैं यूट्यूब के बारे में नहीं जानता था | मैं इंजीनियर के पद पर तेल की पाइप लाइन्स में नौकरी करता
था मेरा पूरा पूरा ध्यान तेल के प्रेशर और वहन को अधिक से अधिक गतिमान बनाने की और
रहता था | मैं यूट्यूब मनोमेटर्स के
बारे में जानता था जो की डिफरेंशियल प्रेशर मापने के लिए इस्तेमाल किये जाते थे |
एक दिन कुछ मित्र
आये और कहने लगे: -
(मित्रों के और
मेरे संवाद निम्न प्रकार हैं )
मित्र: -
"अरे यार जोशी जी आप तो पुरे हीरो लगते हो | हम ने आप को यूट्यूब पर हारमोनिका बजाते हुवे देखा |
यार क्या शानदार बजाते हो आप, जवाब नहीं|"
मैं:- आज कोई मिला नहीं है क्या जो मेरी रील
खींच रहे हो? यूट्यूब तो एक इंजीनियरिंग इंस्ट्रूमेंट है जो की प्रेशर
मापने के काम आता है| उसमे ना तो कैमरा
होता है और न ही कोई टीवी | फिर मैं
माउथ-ऑर्गन बजाता हुवा कैसे देखा जा सकता हूँ?
मित्र: - अरे
जोशी जी आपका इंजीनियरिंग वाला यूट्यूब नहीं, ये तो गूगल का एप्प है जिस पर की वीडियो रिकॉर्ड किये जाते
हैं और प्रकाशित भी किये जाते हैं| और पूरा विश्व इन
वीडियो को देख सकता है | जनाब आप तो celebrity
बन गए |
मित्रों ने मेरे
लैपटॉप पर ये वीडियो दिखाया तब मुझे याद आया की अमदावाद के कुछ कलाकारों ने
वड़ोदरा में प्रोग्राम किया था और मैं भी
एक गाना बजाया था और वो ही उन्हों ने प्रकाशित किया | ये देख कर मैं फुला नहीं समां रहा था | मेरे आनंद को मैं शब्दों में वर्णन नहीं कर पा
रहा था |
इसके बाद मैं
यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करने लगा | मेरे वीडियोस Spoken English, IELTS, TOEFL, Arts, Drawing Painting and Cooking के बारे में होते हैं } मैं अभीतक सो से अधिक अपलोड करचुका हूँ और दो बार गूगल मुझे सो सो डॉलर दे चूका है | वाह क्या बात है मनोरंजन का मनोरंजन और कमाई भी } आम के आम गुठली के दाम |
मैं तो यूट्यूब
पर फ़िदा हूँ और उसका का आशिक हूँ |आप भी आईये और
मेरी चैनल को लाइक और सब्सक्राइब कीजिये |
धन्यवाद |
Sunday, June 18, 2017
बालक बालिकाएं कला और ड्राइंग पेंटिंग सीखते हुवे ...
बालक बालिकाएं कला और ड्राइंग पेंटिंग सीखते हुवे ...
Wednesday, June 7, 2017
Vocabulary Enhancement Sufix r er or
Thank you for watching.
Please do subscribe my channel. Keep in touch. Take care. Have an excellent
time.
Please do subscribe my channel. Keep in touch. Take care. Have an excellent
time.
Sunday, June 4, 2017
Prefix un changes word meaning to negative
दोस्तों ठाकोर जोशी इंग्लिश ट्रेनर का नमस्कार ! आज हम बात करेंगे
कुछ ऐसे अल्फाबेट्स या लेटर्स की जिन्हे की शब्द के पहले लगा देनेसे उसी शब्द का विपरीत
शब्द तैयार हो जाता है और हमारी वोकैबुलरी बढ़ती जाती है| ***जो लेटर्स वर्ड शुरू
होने से पहले ही लगाए जाते हैं उन्हें प्रीफिक्स कहा जाता है और जो लेटर्स शब्द के
अंत में लगाए जाते हैं उन्हें सफ़िक्स कहा जाता है***| चलिए देखे un प्रीफिक्स लगा देने से क्या क्या
होता है !
1. 1.
Able … unable ……………………… समर्थ ... असमर्थ
2.
Affordable … unaffordable…………. सस्था ... महंगा
3.
Approved… unapproved……………. मंजूर ... नामंजूर
4.
Believable… unbelievable………….. विश्वासपात्र ... अविश्वास्पात्र
5.
Civilized… uncivilized……………… सभ्य ... असभय
6.
Comfortable… uncomfortable ……… आरामदेह ... कठिनाई
पूर्ण
7.
Common… uncommon……………... सामान्य ... असामान्य
8.
Deserved… undeserved…………….. योग्य ... अयोग्य
9.
Desirable… undesirable……………. वांछनीय … अवांछनीय
10. Expected… unexpected……………. अपेक्षित … अप्रत्याशित
11. Loading… unloading………………. माल चढ़ाना ... माल उतारना
12. Noticed… unnoticed……………….. देखा … अनदेखा
13. Pleasant… unpleasant……………… सुहाना ... जो सुहाना न हो
14. Real… unreal………………………. असली ... नकली
15. Wanted… unwanted……………….. अपेक्षित … अप्रत्याशित
16. Acceptable… unacceptable………... स्वीकार्य … अस्वीकार्य
17. Clean… unclean…………………… साफ़ सुथरा ... मैला कुचैला
18. Convinced… unconvinced………… सहमत ... असहमत
19. Happy… unhappy…………………. खुश ... नाराज
20. Intentional… unintentional………… जान-बूझकर … अनजाने में
21. Plug… unplug……………………… प्लग डालना ... प्लग निकालना
22. Well… unwell……………………… स्वस्थ ... अस्वस्थ
23. Observed… unobserved……………. देखे गए ... जो न देखेगये हों
24. Reserved… unreserved…………….. सुरक्षित … असुरक्षित या सामान्य
25. Reasonable… unreasonable………… उचित --- अनुचित
26. Screw… unscrew…………………… पेच कसना --- पेच निकालना
27. Altered… unaltered………………… बदला हुवा ... जैसा था वैसा
28. Aware… unaware………………….. जानकारी होना ... जानकारी न होना
आज
के लिए बस इतना ही ! मिलेंगे दूसरे लेसन के साथ | तब तक के लिए अलविदा ! जो पूछना हो ज़रूर पूछे ! चेनल
को सबस्क्राइब ज़रूर करे !
Thank you for watching.
Please do subscribe my channel. Keep in touch. Take care. Have an excellent
time.
Wednesday, May 31, 2017
Subscribe to:
Posts (Atom)